गोवंश संरक्षण के लिए सामाजिक संस्थाएं रचनात्मक भूमिका निभाए - जिला रसद अधिकारी अंकित प्रचार

गोवंश संरक्षण के लिए सामाजिक संस्थाएं रचनात्मक भूमिका निभाए -  जिला रसद अधिकारी अंकित प्रचार 



अजमेर !  जिला रसद अधिकारी अंकित प्रचार ने कहा कि  गौ संरक्षण के लिए  सामाजिक संस्थाएं अहम भूमिका निभाए! 


जिला रसद अधिकारी प्रचार राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं जिला प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया के आव्हान पर कोविड 19 संक्रमण में गौ संरक्षण के तहत आज जवाहर फाउंडेशन पूर्वांचल जन चेतना समिति एवं श्याम सेवक कल्याण सेवक संघ द्वारा पंचशील स्थित गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में औपचारिक बातचीत कर रहे थे !


उन्होंने कहा कि गोवंश संरक्षण के लिए प्रत्येक युवा एवं छात्र को अपने 1 दिन की जेब खर्च गौ सेवा में खर्च  कर सनातन धर्म की परम्परा निभाना चाहिए। 


इस अवसर पर पूर्वांचल जन चेतना समिति के अध्यक्ष एवं उद्योगपति राजेंद्र गोयल ने कहा कि गोवंश संरक्षण के लिए  जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति द्वारा  व्यापक अभियान छेड़ा जाएगा एवं गोवंश को पॉलिथीन से बचाने के लिए आम नागरिकों को जागरूक किया जाएगा ।


इस अवसर पर पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट अजमेर के अध्यक्ष राजेंद्र गोयल श्याम सेवक कल्याण संघ के अध्यक्ष  राकेश डीडवानिया अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल महिला कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पार्षद सबा खान के नेतृत्व में गायों को गुड़ एवं चारा खिलाया !


इस अवसर पर डॉ संजय पुरोहित डॉ सुरेश गर्ग राजीव गुप्ता सागर मीणा  राव तुषार सिंह यादव  नरेंद्र तुनवाल  रोहित चौहान  कनिष्क बंसल  प्रदीप अग्रवाल आयुष भारद्वाज सुशीला गहलोत बृजेश गोयल  कमलेश इनानी महेश शर्मा  मुकेश सोनी कैलाश जोशी निर्मल सैनी तरुण सिंह रावत
मोहित चौहान  आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए गौ सेवा कर गायों को चारा एवं गुड़ खिलाया एवं गौशाला में वृक्षारोपण किया।


टिप्पणियाँ